Babuwala sapna

कल रात मैंने सपना देखा,
एक कर्मठ  बाबूवाला सपना देखा
सपने में फाइलों का समंदर देखा
गत्ते की नैया में कलम की पतवार लिए
मैं केवट और वो विस्तार अपार

फाइलें ही फाइलें  फाइलें ही फाइलें
कहीं नोट शीट, कहीं डाक डाक
कहीं उड़ते पन्ने, कहीं गाँठ गाँठ
कहीं दिखती फाइलें कहीं गुप्त गुप्त
कहीं तीव्र फाइलें  कहीं सुप्त सुप्त
कहीं बोलती फाइलें कहीं चुप्प चुप्प
कई फाइलें कर दें क्षितिज लुप्त

मैं डर गया, फेक दी कलम की पतवार
हे तारणहार तू ही कर मेरी नैया पार
मुझसे नहीं होता ये फाइलों का व्यहार
ये सी बी आई, ये सी ए जी का तकरार
कहकर मैं कुरुक्षेत्र देखे अर्जुन की तरह
बिलख बिलख टूट पड़ा
कलम मेरे हाथों से छूट पड़ा

उस समय उस फाइल सागर की गहराईयों से कहीं
क्षुब्ध सी एक छोटी फाइल निकली और  कही
देखो वीर इस सागर से न डर,
तू हार गया अगर आज इधर
तो मुझे कौन सम्हालेगा
अगर यु पी एस सी पास करनेवाला
इन फाइलों से यूँ घबराएगा
तो देश का क्या हो जाएगा.

मैंने देखा उस फाइल को ध्यान से
क्षुब्ध फाइल को सहलाया प्यार से
अपनी हिम्मत जोड़ी और  उठा ली कलम की पतवार
बोला हे तारणहार दे हाथ तो मैं भी हो जाऊँ आज पार
मेरी पर्सनल फाइल रो रही है,
क्षुब्ध होकर सागर में खो रही है,
चलो इसी की खोज में शुरू करता हूँ

ज़ोर ज़ोर से पतवार चलायी,
प्यारी फाइल को गुहार लगायी
वो दिखती न थी, पर हिम्मत न हारी
मैं बलिहारी, ज़ोर से चप्पू मारी
तभी पड़ा एक थप्पड़ ज़ोर से,
अर्धांगनी ने थी दे मारी
सारा दिन तो फाइल फाइल करते हो
रातों में भी सबकी नींद हराम करते हो

मैं सो गया
कहीं फाइल सागर भी लुप्त हो गया












Google navigation directions in india

And the Google navigation voice said, "Turn north after 100 meters" and after some time it directed me to "Turn east into 80 feet road" 

I am in Bangalore, the silicon valley of India. The directions are never told in terms of east, west north and south. If I tell anyone asking for directions to turn east after some distance, she would think I am nuts. We don't follow directions that way here. We just say turn right or left after a landmark or distance. 

Where I lived in US, at the Salt Lake City, the directions were mostly in terms of east, west, north and south. If you live at 300S, 200W it precisely meant that, the intersection of roads that are marked 300 meters south of reference point (a mormon Temple in this case) and 200 meters west. The roads were marked that way too. The navigation could have easily guided anyone by asking to turn south if one is travelling 200 west road at correct point. 

Here we live in a country where cities are not planned that way at all. Except probably Chandigarh where the roads connecting sectors are perpendicular, and even there I doubt if they use the E,W,N,S convention. They may prefer turning left after shopping complex of sector x. 

Advise to Google maps/navigation: Just stick to basic turn left right and continue ahead. E,W,N,S just doesn't make sense here. 

The looming influence - short story

Pradip woke up with a start. He was sweating. It was the same dream again. He had barely completed three questions out of eight when the b...